सलेहा में आयोजित हुआ अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद का विप्र सम्मेलन
सचिन मिश्रा पन्ना -गुनौर तहसील के सलेहा में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद का विप्र सम्मेलन आयोजित किया गया,विप्र सम्मेलन में प्रदेश संयोजक अवधेश उरमलिया,
कुष्णा मिश्रा
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य विप्र बंधु उपस्थित रहे।
विप्र सम्मेलन में समाज के उत्थान हेतु सभी चिंतकों ने बारी बारी से अपने उद्गार ब्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ब्राम्हणो के हित के लिए कई तरीके से काम कर रहा है,युवाओं को निशुल्क कोचिंग सहित प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु उनकी पढ़ाई का खर्चा परिषद उठाएगी।
परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि हम किसी जाति या समाज का विरोध नही करते लेकिन यदि कोई हमे अपमानित करने की बात करेगा तो हम उस पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद का कोई राजनैतिक उद्देश्य नही है,हम केवल समाज हित मे काम करते है हमारा संगठन विशुद्ध सामाजिक संगठन है,शोशल मीडिया में हमारी समाज और धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले 8-10 लोगो को खिलाफ हमने प्रकरण पंजीबद्ध करवाये गए है।
सभी वक्ताओं ने विप्र बंधुओ से एकजुट होकर समाज हितार्थ कार्य करने हेतु आवाहन किया ।
सचिन मिश्रा