देवरी में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन।

प्रवीण पाठक देवरी
देवरीकलाँ :-सद्गुरु नेत्र निशुल्क जांच शिविर का आयोजन देवरी नगर के भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमें 550 लोगों की आंखों की जांच की गई एवं 52 लोगों जिनमें 30 महिलाएं शामिल हैं को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट हॉस्पिटल रवाना किया गया, निशुल्क शिविर में लोगों के लिए निशुल्क दवाइयां, ड्राफ एवं निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए शिविर के आयोजन के मुख्य आयोजक समाजसेवी अलकेश जैन के द्वारा किया गया। नेत्र परीक्षण में डाक्टर कन्हैया लाल जी, डाक्टर शुभम विश्वकर्मा
एवं पांच सदस्यीय डाक्टर की टीम ने सहयोग किया। शिविर में पूर्व विधायक डॉ भानु राणा ,वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश हादिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन, महामंत्री सुनील प्रजापति, युधिष्ठिर लोधी,रिंकू पाठक,राहुल नामदेव, राजा गुप्ता, अमित सोनी,मनोज नामदेव, हल्ले प्रजापति,अंकित प्रजापति,अनुज सेन, आयुष जैन,महेंद्र कोष्टि, नीरज नामदेव, सहित सैकड़ों लोगों नेउपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
बाईट
अलकेश जैन
भाजपा नेता एवं समाजसेवी देवरी
