बनखेड़ी में गोंडवाना महासभा की बैठक संपन्न।

राजपाल यादव बनखेड़ी
बनखेड़ी तहसील के अंर्तगत ग्राम तिंदवाडा में गोंडवाना महासभा की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष हेमराज उईके के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज-सुधार और रिंति रिवाज से समाज के लोगों को जानकारी से अवगत कराया गोंड समाज में बडादेव पूजन करने के समाज के लोगों कहां गया बडादेव प्रकृति संस्कृति को हम लोग भूल चुके हैं व्वयस्था पर परिवर्तन करना है समाज-सुधार के लिए पूरे तहसील में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जानकारी जुटाई जाएगी जिससे समाज के गरीब परिवारों के लिए योजना से बंचित ना रहे इस लिए गांव गांव जाकर समाज में जागरूकता लाने के लिए संगठित होकर काम करने का प्रयास किया जा सकता है नशा मुक्ति के लिए भी समाज के लोगों को समझने का प्रयास करेंगे उपस्थित नरसिंहपुर जिले से होशंगाबाद जिले से महिला पुरुषो ने बैठक में उपस्थित दर्ज कराई पत्रकार राजपाल यादव ने समाज सुधार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोंडवाना महासभा के कार्यक्रम में शामिल सभी सखाजनो को शपथ दिलाई गई की शराब और सिगरेट बिडी बैठक में नहीं पीएंगे और दुसरो को भी नशा मुक्ति रहने के लिए समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे
