शाहनगर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन ।

प्रिय प्रकाश तिवारी शाहनगर
मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन।
कई माहो से कोविड-19 के अंतर्गत विषम परिस्थितियों वाले वातावरण में शिक्षक संघ संवर्ग ने अपनी जान हथेली पर रखकर शासन के आदेशों का पालन किया है एवं शासन की नीतियों को अमलीजामा पहनाने मैं अपनी महती भूमिका का निर्वाहन किया है परंतु शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचित्य हीन एवं व्यवहारिक आदेशों का जारी किया जाना लगातार जारी रहा है इस कारण समस्त कर्मचारी एक स्वर में इन औचित्यहीन एवं अर्थहीन आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग करते हैं और ऐसे आदेशों का विरोध करते हैं पुरानी पेंशन को लेकर समस्त कर्मचारियों ने आज ज्ञापन दिया । जिसमें प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश चौबे ब्लॉक संयोजक जीएस गौतम ब्लॉक उपाध्यक्ष आईटी सेल विपिन पाल सिंह शिवराम तिवारी आईटी सेल प्रभारी कुलदीप सोनी, बीएल पांडे सुभाष गुप्ता ,अरुण पाल अखिलेश जैन, उमा शंकर सोनी । हर्ष लता सिंह, राम लखन पांडे पटवारी संघ अध्यक्ष साहब सिंह प्यारे लाल सिंह उपाध्यक्ष शतानंद पाठक अनीता चौबे अमिता श्रीवास्तव चंद्रभान सिंह सुनील पांडे मुकेश पाठक अखिलेश मिश्रा , नारायण शुक्ला श्यामदास शुक्ला एवं अन्य साथी गण मौजूद रहे।
शाहनगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
