समाज ने जो सम्मान दिया उसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा : विनोद गुप्ता।

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

देवरी अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज द्वारा विनोद गुप्ता को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री बनाए जाने पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन गहोई मंदिर परिषद में किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ गहोई समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि आज समाज द्वारा मुझे पर विश्वास करते हुए राष्ट्रीय स्तर का पद प्रदान किया गया है इसके लिए मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार समाज का जीवन भर ऋणी रहेगा आज मेरे द्वारा समाज के लिए जो कार्य किया गया है उसी का परिणाम है कि मुझे यह पद मिला है और आप लोगों का सहयोग बना रहे तो मैं हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहूंगा यह मेरा नहीं आप सभी का पद एवं दायित्व है जिसका निर्वाह हमें मिलकर करना है समाज के हर सुख दुख में साथ खड़े होकर समाज के विकास के लिए पूरा संघर्ष करना है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष बड़ेरिया ने कहा कि लगातार संघर्ष करने वाले श्री गुप्ता जी का समाज ह्रदय से आभारी है इसी प्रकार मनोहर गुप्ता मीसाबंदी ने कहा कि हमें विनोद गुप्ता के अनुभवों का लाभ लेते हुए समाज के साथ कार्य करना है बद्री प्रसाद बृजपुरिया ने कहा कि आज विनोद गुप्ता को जो पद मिला है उस से देवरी का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है रामगोपाल बृजपुरिया ने विनोद गुप्ता को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे समाज की आन बान शान है श्री गुप्ता उनके द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया स्वतंत्र गुप्ता द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया नर्मदा प्रसाद बृजपुरिया ने कहां की गहोई समाज का सम्मान बढ़ाने में विनोद गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है विनोद गुप्ता द्वारा समाज के वरिष्ठ रमाकांत चाउदा को सम्मानित किया गया

समाज के हर सुख दुख में खड़े रहते हैं विनोद गुप्ता

गहोई वैश्य समाज युवा मंडल के अध्यक्ष एवं पत्रकार संजय गुप्ता ने कहा कि विनोद गुप्ता सदैव समाज के सुख दुख में साथ खड़े होते हैं समाज को एक साथ लाने में समाज का राजनीतिक स्तर पर प्रतिनिधित्व करने में विनोद गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है समाज का नाम आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है कार्यक्रम के दौरान रंग पंचमी महोत्सव एवं समाज के कृषि भूमि एवं भवन निर्माण कार्य आदि को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर माधव गुप्ता मनीष गुप्ता सौरभ नगरिया सचिन गुप्ता अमित कटारे दीपक चाउदा पारस बृजपुरिया सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!