भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री नीरज चंदानी ने किया जनहित संस्था का सम्मान।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
दिनांक 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लगभग 25 यूनिट ब्लड दान कराया गया एवं नीरज चंदानी ने बताया कि 14 जून विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है और ऐसे दिवस पर यह युवा जो हर पीड़ित की मदद के लिए तत्पर रहते है और अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं ।संस्था कोरोना काल से लगातार भूखे व असहाय लोगों को भोजन वितरण कर रही है साथ ही साथ संस्था के द्वारा ग्राम ग्राम जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रही है आज के इस कार्य में सूरज सोनी , जय सोनी पवन राय ,मुकेश पन्द्रे ,धर्मेंद्र साहू, शिव शंकर जन अभियान परिषद, नीरज बर्मन ,ऋषिकेश रजक सुरेश राठौर ,मनीष राय,आदि उपस्थित थे