उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के बगल अवैध अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान पुलिस बल तथा नगरी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।जानकारी के अनुसार लंबे समय से स्टेशन रोड से स्टेडियम जाने वाले मार्ग को स्थानीय व्यापारियों/ अन्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिस वजह से स्थानीय जन के अलावा छात्रों को विद्यालय जाने में काफी कठिनाई हो रही थी।उमरिया कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।