नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
देवरीकलां:-आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद देवरी में नेहा अलकेश जैन द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। वहां उपस्थित कार्यकर्ता बंधुओं एवं गणमान्य जन के साथ यह प्रण लिया कि हम हमेशा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे, एवं जिम्मेवार नागरिक बने देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक भानु राणा, नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पार्षद गण, नपा अधिकारी कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।