मीसाबंदी सुंदरलाल चौरसिया की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में मनाई गई।
प्रवीण पाठक देवरीकला- मीसाबंदी सुंदरलाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय देवरी में मनाई गई भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन ने कहा स्वर्गीय मीसाबंदी श्री सुंदरलाल चौरसिया एवं नगर के गौरव हमारी स्वतंत्रता सेनानी का परिचय कराना ही हमारी प्राथमिकता कहेगी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने कहा हमें ऐसे परिवारों का ध्यान रखना होगा जो कि समाज को बनाने में एवं इस देश को बनाने मैं अपना सर्वत्र निछावर कर और उनके परिवार आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लोकतंत्र सेनानी मनोहर गुप्ता, सुनील प्रजापति, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता पटेल,युधिष्ठिर लोधी, राजाराम दामले ,अशफाक खान, मनोज नामदेव, चमन पटवा, राजा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।