सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में कोविड- वैक्सीन के टीकाकरण का हुआ शुभारंभ।
बीएमओ डॉ.सीएल सिंह को कोविड-19 के वैक्सीन का लगा टीका
भूमिका भास्कर सिंगरौली
✍️संवाददाता दीपचन्द्र साकेत
मोबाइल नंबर 9755330297
वैश्विक महामारी कोविड- 19 को हराने हेतु केंद्र सरकार के अथक प्रयासों से स्वदेशी कोविशील्ड और ‘को-वैक्सीन’ देश के तमाम अस्पतालों में पहुंच चुकी है और उसी कड़ी में सिंगरौली जिले के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में भी उपलब्ध है और उक्त वैक्सीन के टीकाकरण के प्रथम चरण का शुभारंभ भी आज से हो चुका है। प्रथम चरण के टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 100 लोगों में से आज 16 जनवरी 2021 को-वैक्सीन का पहला टीका बीएमओ ,डॉ सी एल सिंह को लगाया गया तत्पश्चात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओम केसरवानी, डॉ आनंद कुमार गुप्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश विश्वकर्मा, बीसीएम राजेश शाह ,खंड के समस्त सी एच ओ व आशा कार्यकर्ता के अलावा सफाई कर्मियों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें से प्रथम चरण के शुभारंभ में कुल 60 से ऊपर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया । संजीवनी कहीं जाने वाली कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ डॉक्टरों के देखरेख में तथा पूरी तैयारी के साथ किया गया एवं टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल सिंह ने कहा कि ‘अफवाहों पर ध्यान ना दें. कोरोना वैक्सीन का टीका मैंने स्वयं सबसे पहले अपने को लगवाया है और मैं पूरी तरह से ठीक हूं स्वस्थ हूं और टीका भी पूरी तरह से सुरक्षित है.’। यह बता दें कि टीकाकरण के शुभारंभ से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में विधिवत तैयारी की गई थी जिसमें 3 कमरे निर्धारित किए गए थे और पहले कमरे में प्रतीक्षा कक्ष तथा द्वितीय कक्ष में टीकाकरण का कार्य जबकि तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष तैयार किया गया है ।