चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार मैं सिंगरौली आया हूं इसलिए दोनों हाथ जोड़कर अपनी भगवान, अपनी जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं : CM Shivraj Singh Chouhan

भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली

✍️संवाददाता दीपचन्द्र साकेत
मो. न. 9755330297

नशे की आदत लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, हमने मध्यप्रदेश की धरती पर उसके लिए कानून बनाया। मां-बेटी के सम्मान के साथ खेलने वालों के खिलाफ हमने कानून बनाया है। बहनों का अपमान किसी को करने नहीं देंगे। इसके लिए हमने धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाया है।

मिलावट के माध्यम से जनता की जिंदगी में जहर घोलने वालों को हम छोड़ने वाले नहीं है।

फसलबीमा के पैसे हमने चार हजार छह सौ करोड़ रूपये किसानों के खाते में डलवाये हैं। मेरे सिंगरौली जिले के भाई-बहनों मैंने जिला बनने के समय कहा था कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाएंगे। आज सिंगरौली के लिये 873 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को स्वीकृत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हैंडपंप से मेरी बहनों को पानी नहीं भरने देंगे। आज से दो साल के अंदर ही हर घर तक पीने का पानी नल के द्वारा पहुंचेगा।

हमने संबल योजना की फिर से शुरूआत की। संबल योजना में हमने तय किया कि हर गरीब के बेटा-बेटियों की फीस भरवाएंगे। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले 4 हजार रूपये प्रसव के बाद 12 बजार रूपए दिए जा रहे हैं।

हमेशा हमारी कोशिश रहेगी की अपने प्रदेश के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। रोजगार ही नहीं उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!