गौ सेवा सर्वोपरि, जगह – जगह से एकत्रित कर रहे चारा और भूसा।
भूमिका भास्कर संवाददाता केसली – तहसील केसली के ग्राम पंचायत टड़ा मे गौ सेवा में एक व्यक्ति ऐसा मदमस्त है जो गायों की खातिर भीख मंगा रहा है ,भीख भी वह जिसे लोग सुनकर हैरान परेशान हो जाते हैं , भीख मे भी चारा और भूसा के अलावा कुछ नहीं मांगता है। उसकी एक आवाज लगाते ही सभी गाय दौड़ती चली आती हैं,और उसके सामने खड़ी हो जाती हैं ।ऐसा देख कर ग्राम के लोग सभी काम छोड़कर इस गौ सेवा इस नजारे को देखने आते है,उसका निस्वार्थ गौ सेवा का है उद्देश्य है,लोगों के द्वारा भूसा चारा देने से उन गायों की सेवा करता है, और कोई भी गाय पीड़ित हो जाती है उसकी दवाई भी करवाता है, उसकी लगन को देखकर गांव के लोग उसे चारा भूसा दान देकर उसका सहयोग करने लगे ,सहयोगी संजय सोनी, मन्नू महाराज, राकेश विश्वकर्मा, प्रदीप रैकवार, रवि सेन मिलकर गाय की सेवा करने में अपना कीमती समय दे रहे है।