3 वर्ष के मासूम के गले मे फसे सिक्के को बिना सर्जरी के निकाला।
मुकेश कुमार मिश्रा -छतरपुर
डॉ मनोज चौधरी की सूझबूझ से बच रही मासूम बच्चों की जान,3 वर्ष के मासूम के गले में फसा सिक्का निकाला,मासूम दिव्यांश प्रजापति ने खेल खेल में खा लिया था सिक्का,परिजनों को लगी जानकारी तो लेकर आए छतरपुर,जिला महोबा के डॉक्टरों ने कर दिया था मना,सोशल मीडिया पर डॉ मनोज चौधरी की सिक्के निकालने वाली खबर देखकर छतरपुर पहुंचे,डॉ मनोज चौधरी ने एक्स-रे के बाद ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर निकाला सिक्का,जिला अस्पताल का यह तीसरा मामला बिना सर्जरी के डॉक्टर ने भोजन की नली में अटके सिक्के को निकाला।