डिजिटल इंडिया में बाधक बन रहा शहडोल रीवा मार्ग,अनगिनत गड्ढे होने से हो रही दुर्घटनाएं।
जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो यह दौर डिजिटल इंडिया का है इसलिए सड़़कों की स्थिति भी विकास कार्य में मुख्य कारक का कार्य करती है
शहडोल से रीवा जिले को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जो लगभग 180 किलोमीटर तक बनाया गया था वर्तमान समय में यह विकास में बाधक तत्व का कार्य कर रहा है सड़क में अनगिनत गड्ढे हो चुके हैं
डेढ़ से दो घंटे के रास्ते में तीन से चार घंटे का समय लग रहा है इस
जहाँ निरंतर दुर्घटनायें होती रहती हैं जिससे जान-माल दोनों की हानि होती है
वास्तविक स्थिति को देखा जाए तो पूरी सड़क सुधार योग्य हैं
सवाल ये है कि क्या ऐसी खराब सड़कों पर विकास का पहिया दौड़ पायेगा
और यदि इनका निर्माण कार्य होगा तो कब होगा
निश्चित ही शासन-प्रशासन को इस बात को गंभीरता से सोचना चाहिए
राजकुमार यादव