SAGAR : केंद्र सरकार के कृषि उपज व्यापार अध्यादेश का विरोध जारी, संयुक्त संघर्ष मोर्चा, मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, हम्माल, तुलावटी भी आए समर्थन में, मंडी रहेगी बंद नहीं होगा कामकाज।

अतुल विश्वकर्मा बंडा – केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश के विरोध मे मंडी कर्मचारी हम्माल,व्यापारी और किसान विरोध में उतर आए हैं । विगत दिवस संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के आह्वान पर कृषि उपज मंडी बंडा के कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश से प्रदेश की मंडियों में किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, हम्माल तुलावटी के साथ मंडियों में अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रभारी सचिव अभिजीत साहू श्याम बाबू मिश्रा सुनील कुमार जैन सीमा पटेरिया लक्ष्मण वीर राज सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

बंडा – कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि उपज मंडी कर्मचारी।

हम्माल तुलावटी ने भी एकत्रित होकर सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के विरोध में बंडा के हम्माल तुलावटी मैं 16 जुलाई को कृषि उपज मंडी में अपना कार्य बंद रखने के संबंध में कृषि उपज मंडी के भार साधक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में प कमलेश अहिरवार, सुबाल अहिरवार ,जगदीश अहिरवार ,सुदामा जमुना सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!