SAGAR : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सत्याग्रह का शंखनाद, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
आशीष जैन सागर – निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बुधवार को अभिभावक एवं छात्र हित संरक्षण समिति ने अभिभावकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा एवं अधिकारी को निजी स्कूलों की मनमानी से अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर ने सारी शिकायतें ध्यान से सुनने के बाद तत्काल पत्र सभी निजी स्कूलों को लिखने को कहा तथा बताया कि सभी निजी स्कूलों को पत्र लिखा जाएगा जिसमें उन्हें शासकीय आदेशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा।समिति के डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सत्याग्रह का यह प्रथम चरण है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया है उन्होंने बताया कि निजी स्कूल प्रशासन अभिभावकों एवं उनके बच्चों को प्रताड़ित कर रहे हैं और शासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं शासन और प्रशासन उनके सामने असहाय दिख रहा है उन्होंने यह भी बताया कि अभिभावक आर्थिक स्थिति खराब होते हुए भी उधार लेकर या गहने गिरवी रखकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं इसके बावजूद कुछ स्कूल प्रबंधन फीस जमा करने हेतु उन्हें कह रहे है जो गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि यदि जिला शिक्षा अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते तो कार्यालय का घेराव, जिलाधीश को ज्ञापन, अनिश्चितकालीन उपवास, शांतिपूर्वक धरना आदि किया जाएगा। अभिभावक दिनेश चिरवरिया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन नियम विरुद्ध फीस जमा करने को कह रहा है और जो अभी जमा नहीं कर पा रहे है उसके बच्चों को आगामी परीक्षा में बैठने से वंचित करने की धमकी दे रहा है। अभिभावक सूर्य प्रकाश दुबे ने कहा कि शासकीय आदेशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है फिर भी शासन प्रशासन मौन है ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ धरणेंद्र जैन, दिनेश चिरवरिया ,सूर्य प्रकाश दुबे, सुरेंद्र सिंह राजपूत ,विनय पांडे ,पवन चौबे, आशीष शर्मा ,आशीष गुप्ता ,नितिन पचौरी, राहुल व्यास सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए।