SAGAR : मूर्तिकार संघ ने सोपा ज्ञापन ,मूर्तिकारो के भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग।

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :- मूर्तिकारो द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल को सौंपते हुए मांग की है कि लगातार चार माह से मूर्ति कलाकार श्री गणेश भगवान की प्रतिमा बना रहे हैं शासन द्वारा आदेश दिया गया है कि मूर्तियां नहीं रखी जाएगी अतः सरकार मूर्ति कारों के भरण-पोषण की व्यवस्था करें।ज्ञापन में कहा गया है कि मूर्तिकार चार माह से गणेश प्रतिमा तैयार कर रहे हैं ऐंसे में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदेश दिया गया है कि इस बर्ष गणेश प्रतिमाएं पंडालों में विराजित नही होंगी।ऐंसे में जो मूर्तिकार चार माह से मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं उनके धन का व्यय अधिक हो गया अत: सरकार से निवेदन है कि मूर्तिकारों के धन व्यय का हर्जाना देने की कृपा करें।ज्ञापन देने बालों मैं नीरज नामदेव,हीरेन्द्र नामदेव,राजेश नामदेव, संतोष ताम्रकार,हरभजन,कमलेश,राजू,विंदु,आदि उपस्थित रहे।
