SAGAR : बंडा में कलाकारों ने आर्थिक सहायता प्रदान करने विधायक तरवर सिंह को सौंपा ज्ञापन।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – नगर के तबला ,ढोलक, गायक सहित सभी संगीतकार कलाकारों ने आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक तरवर सिंह लोधी के नाम युवा कांग्रेस नेता रोहित लोधी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि पिछले 6 माह से कोरोना संक्रमण के कारण हम सभी संगीतकार कलाकारो की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए विधायक स्वेच्छा अनुदान मद से अनुग्रह राशि प्रदान करने की कृपा करें । ज्ञापन सौंपने वालों में अमर गुप्ता, साहिल खटीक, राकेश ठाकुर, धर्मदास ,वीरेंद्र नामदेव ,गोलू नामदेव, इमरत पटेल, मनोज चौरसिया, हर्षित जोगी ,छोटू जोगी, वीरेंद्र पटेल, नरेंद्र आठिया आदि मौजूद थे।