कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने प्रातः काल भ्रमण कर निगम के सफाई का लिया जायजा

भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली
✍️दीपचन्द्र साकेत
?9755330297
सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने मंगलवार को प्रातः काल नवजीवन बिहार एवं जयंत बस स्टैंड सहित आवश्यक चौराहे पर नगर निगम के द्वारा किए जा रहे साफ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित नगर पालिका निगम आयुक्त आरपी सिंह एवं कार्यपालन यंत्री बीपी उपाध्याय की साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य में और गति लाने के निर्देश दिए गौरतलब है कि कलेक्टर के द्वारा पूर्व में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि प्रातः 6:00 बजे वार्ड में पहुंचकर शहर की साफ सफाई व्यवस्था अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन करें। आज प्रातः काल मे कलेक्टर स्वयं भ्रमण पर निकल कर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया भ्रमण के दौरान नगर निगम के सहायक यंत्री सिद्धार्थ सिंह व अन्य मौजूद रहे।
