वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है जनसुनवाई , जनसुनवाई में आए 37 आवेदन।
सचिन मिश्रा पन्ना – कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए अपने कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गयी है। यह कदम कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया है। अब कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्याएं सुनाने वाले व्यक्तियों को सीधे वीडियो कैमरे के सामने बैठकर अपनी समस्याएं बतानी पडती हैं। कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा प्रत्येक आवेदक से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्याएं सुनने के साथ निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हैं। आज जनसुनवाई में 37 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने कलेक्टर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर अपनी समस्याएं सुनाई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के अन्दर आवेदनों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।