छतरपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किया जांच दल गठित।


प्रदेश का जनमानस कर रहा है भयभीत और असुरक्षित महसूस –
अपराध- अपराधियों और माफिया तंत्र की शरण स्थली बना प्रदेश –

भूमिका भास्कर संवाददाता भोपाल/मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद घटना पर एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है। जो मौके पर जाकर संबंधित पक्षों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने उक्त हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना पर तीखा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सरेआम हुई इस हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होकर उनका खुलेआम घूमना सरकार के संरक्षण की तरफ इशारा करता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने उक्त घटना की जांच के लिए गठित जांच दल में -पूर्व मंत्री हर्ष यादव, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, विधायक आलोक चतुर्वेदी, विधायक नीरज दीक्षित, विधायक विक्रम सिंह “नातीराजा “ और श्रीमती किरण अहिरवार को शामिल किया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि छतरपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की जघन्य हत्या से सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का जनमानस स्तब्ध और भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के इस 1 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश अपराध अपराधियों और माफिया तंत्र की शरण स्थली बन गया है। छतरपुर के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की सरेआम जघन्य हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में आम और खास कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है और प्रदेश में सरकार अपराधियों व माफिया तंत्र के इशारों पर चल रही है।

                  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!