
आशीष जैन सागर
आशीष जैन सागर – समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय की जानकारी में यह बात लाई गई है कि ऐसे किसान जिनकी भूमि एक से अधिक ग्रामों में है एवं ग्राम पृथक-पृथक उपार्जन केन्द्र में संलग्न होंने की दषा में उपज बिक्रय के लिये एक से अधिक उपार्जन केन्द्र में जाना पड़ सकता है। अतः इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण संचालक श्री अविनाष लवनिया ने निम्नानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन एक उपार्जन केन्द्र से दूसरे उपार्जन केन्द्र पर ट्रांसफर की सुविधा डीएसओ लाॅगिंन में दी गई है। ऐसे किसान जिनके रकबे एक से अधिक ग्रामों में है, उनकी जानकारी डीएसओ लाॅगिंन में उपलब्ध कराई गई है। किसानों की सुविधा एवं मांग अनुसार किसान पंजीयन का ट्रांसफर त्वरित गति से कराया जाए ताकि किसान द्वारा अपनी उपज एक ही उपार्जन केन्द्र पर विक्रय कर सके। उक्त संबंध में सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों, नोडल अधिकारियों के साथ-साथ किसानों को अवगत कराने हेतु प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
