सालभर से खराब थी Sushant Singh Rajput की दिमागी हालत, डरकर घर छोड़ा था गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty ने

Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड Rhea chakraborty ने उन्हें किन हालात में छोड़ा, उसकी पूरी कहानी।

भूमिका भास्कर डेस्क – Sushant Singh Rajput की आत्महत्या की परतें धीरे – धीरे खुल रही हैं। जबरदस्त चर्चा है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ लगभग सालभर तक रहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड Rhea chakraborty ने उन्हें आखिरी दिनों में छोड़ दिया था। कहा तो यहां तक जा रहा था कि दोनों लॉकडाउन तक लिव – इन में थे, कुछ वक्त पहले ही रिआ ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। यह पूरा मामला क्या था और इसका सुशांत की आत्महत्या से क्या लेना – देना था इस पर बात की है महेश भट्ट की टीम की राइटर Suhrita Sengupta ने।

सुहरिता ने सुभाष के झा से हुई बातचीत में कुछ राज खोले हैं जो ‘नेशनल हेराल्ड इंडिया डॉट कॉम’ की एक खबर में पढ़े जा सकते हैं। इस खबर में सुहरिता ने बताया है ‘महेश भट्ट ने सुशांत की बिगड़ती दिमागी हालत के बारे में कह दिया था कि ये तो परवीन बाबी वाला मामला है। उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड Rhea chakraborty को उनका घर छोड़ने की सलाह दी थी।’

सुहरिता ने बताया है ‘जब सुशांत ‘सड़क 2′ में काम मांगने के लिए महेश भट्ट से मिले थे तो उनके बर्ताव से वो तुरंत ही जान गए थे कि ये वो ही लक्षण हैं जो उन्होंने परवीन बाबी में देखे थे। भट्ट साब जानते थे कि इसका इलाज केवल दवाएं हैं। रिआ ने हालात जानकर सुशांत को दवाएं लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।’

सुहरिता ने आगे कहा ‘पिछले एक साल में उन्होंने खुद को बाहरी दुनिया से पूरी तरह काट लिया था। रिआ जब तक सहन कर सकती थी उनके साथ रही। फिर वो वक्त आया जब सुशांत को आवाजें सुनाई देने लगीं। उन्हें लगने लगा कि लोग उन्हें मार डालना चाहते हैं। एक दिन रिआ और सुशांत दोनों बैठकर अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे तो सुशांत अचानक बोले ‘मैंने अनुराग की फिल्म करने से मना कर दिया, अब वो मुझे मार डालेगा।’ इस वक्त रिआ बुरी तरह डर गई और उन्होंने सुशांत का घर छोड़ने का फैसला कर लिया।’

इसके बाद रिआ ने सुशांत की बहन के मुंबई आने तक इंतजार किया और उन्हें सुशांत को संभला कर ही घर छोड़ा। सुशांत की बहन ने भी उन्हें हर आराम देने की कोशिश की लेकिन सुशांत किसी की नहीं सुन रहे थे और ना ही दवा लेने को तैयार थे। अपने आखिरी दिनों में वो अपने दिमाग की कैद में जकड़ चुके थे और बुरी तरह प्रभावित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!