फर्जी फायनेंस कंपनी कर्मचारी बन की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी से जिला ब्यूरो चीफ राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
कटनी। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक पल्लेदार को ढाई लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से 81 हजार रुपए निकालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने अपने आप को बैंक का फायनेंस कर्मी बताया था और उसे किसी सरकारी योजना से ढाई लाख रुपए दिलाने का झंासा दिया था।
पुलिस ने बताया कि कुठला थाना अंतर्गत घंघरी खुर्द निवासी प्रीतम साहू द्वारा शिकायत दी गई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह झंडा बाजार में पल्लेदारी का कार्य करता है। उसके पास चार महीने पहले एक युवक आया और उसने कहा कि उसका नाम प्रदीप पटैल है बिरुहली गांव का रहने वाला है। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह बैंक में फायनेंस का कार्य करता है। इस तरह प्रदीप पटैल ने उससे मेल-जोल बढ़ाया और कहा कि उसे ढाई लाख रुपए की सहायता परिवार पालने के लिए मिल जाएगी। इस तरह का प्रलोभन देने के बाद उसने प्रीतम साहू से पासबुक और आधार कार्ड लाने को कहा। आधार कार्ड और पासबुक मिलने के बाद उसने कुछ दस्तावेजों में उसके हस्ताक्षर करवाए। उन्हीं दस्तावेजों में बैंक से रुपए निकालने वाले दस्तावेज भी था। हस्ताक्षर होने के बाद बैंक से दो बार में 81 हजार रुपए निकाल लिए गए। जिसकी जानकारी प्रीतम साहू को तब मिली जब वह बैंक में पास बुक में एंट्री कराने के लिए गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक ताहिर खान आरक्षक पलाश दुबे, आरक्षक राजेंद्र उइके, अजय सिंह की भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने प्रीतम को अपना नाम प्रदीप पटैल बताया था और निवास स्थान बिरुहली बताया था। जबकि उसका नाम शिव प्रसाद राय है और वह विजयराघवढ़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव जैतवारा खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत प्रकरा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
