तश्करी कर शहडोल से लाई गई साढ़े तीन लाख की शराब, बड़वारा पुलिस ने की जप्त।

कटनी जिला ब्यूरो चीफ राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
कटनी। शहडोल से शराब की तस्करी कर कटनी ला रहे एक पिकअप वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकअप वाहन में लगभग 165 पेटी शराब रखी हुई थी जिसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया है। शराब शहडोल के किस दुकान से आई है और कटनी में किसे दी जानी थी इन बिंदुओं की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक IPS मयंक अवस्थी ने बताया कि शराब के अवैध परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 16 जून की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में उमरिया की ओर से कटनी के लिए शराब भेजी गई हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने बस स्टैंड में घेराबंदी की। पुलिस टीम ने विलायत कला में मुखबिर द्वारा बताए गई पिकअप को आते देखा। जिसके बाद पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके अंदर से काफी मात्रा में शराब रखी हुई मिली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 165 पेटी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए है। आरोपी को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी एसआई रोहित डोंगरे, एसआई एलपी विश्वकर्मा, एएसआई अवध भूषण दुबे, एएसआई रवि शुक्ला, प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह, आरक्षक संतोष कुमार, जयंत कोरी, आशीष और अभय यादव शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
