आशा ऊषा आशा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन।

बनखेड़ी से राजपाल यादव की रिपोर्ट


बनखेड़ी तहसील के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों आई आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी यो ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन पहले तो दियाउप समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डाक्टर मिश्रा को अपनी मांगों को बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने महामारी के समय आशाओं से काम लिया गया लेकिन दिन रात मेहनत की है और हमारी मांगों को शासन के द्वारा नजरंदाज किया जा रहा हम लोगों के लिए काम का कोई भी समय निश्चित नहीं प्रसव के पूरी रात अस्पताल में गुजारनी पड़ती है इसके अलावा हम रात को सोते नहीं हैपूरी तरह से गर्भवती महिला की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाती है इसके बाद भी शासन के द्वारा काम केबदले मात्र राशि दो हजार में ही पूरा काम किया जाता है शासन का ध्यान आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता ओ पर नहीं है प्रसुति के दौरान काई बार रात अस्पताल में गुजारनी पड़ती है और रविवार को भी आशा वा सहयोगिनी कार्यकर्ता से काम लिया जाता है महामारी के दौरान आशा एवं सहयोगी अपने परिवार को जान को जोखिम में डालकर काम करती है यह पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की बात कही गई और कहा कि अभी तो यहां अंगड़ाई है आगे और भी लड़ई है शासन को हमारी मांगों पर ध्यान देना होगा इस दौरान आशाओं के साथ आशा सहयोगिनी कामनी श्रीवास्तव शारदा भार्गव सुनीता मेहरा आशाओं कार्यकर्ता प्रभा मेहरा जमीला खान कविता निशा सीमा किरन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रही
रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेडी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!