मूंग समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन।
बनखेड़ी से राजपाल यादव की रिपोर्ट
बनखेड़ी तहसील के अंर्तगत ग्राम के किसानों ने फसल बेचने को लेकर तहसीलदार राजीव कुमार कहार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया कि मूंग तुलाई की समस्या को लेकर है ब्लाक में लगभग 125गांव के किसानों की समस्या है जिसको शासन ने मूंग खरीदी के लिए पिपरिया अधिकृत किया है जो कि इतने बड़े क्षेत्र से मूंग तुलवाने के लिए पिपरिया जाना पड़ेगा किसानों का जाना संभव नहीं है पिछले बर्षे में जो खरीदी गई है वो क्षेत्र की मंडी वा उप केन्द्र पर हुई जिसमें किसानों को समय के साथ सभी सुविधाएं हुई यह पर जो मजदूर है उनको इस तुलाई का पूरा लाभ मिला है शासन से किसानों ने मांग की है बनखेड़ी समनापुर मछेराकला केन्द्रों पर तुलाई एवं मजदूरों की भी समस्या का हल हो सके इस दौरान किसान नेता निभौरा निवासी मनीष पटेल गेंदी लाल पटेल प्रदीप पटेल मजदूर संघ ईश्रवर चन्द्र उमरे भरत सूरज सहित अन्य किसान