करोड़ों की ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह में महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार, 20 लाख के आभूषण जब्त।

राहुल उपाध्याय कटनी
कटनी। सीधी जिले के मझौली में ज्वेलर्स दुकान में की गई लूट के मामले में पुलिस ने कटनी के विलायत कला क्षेत्र से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था साथ ही गिरोह के सदस्यों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं। बड़वारा थाना पुलिस के सहयोग से सीधी जिले की पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले में 2-3 जुलाई की दरम्यिानी रात सीधी जिले के मझौली नगर स्थित गीता ज्वैलरी शॉप में पारधी गिरोह ने दरवाजा तोड़ कर दुकान संचालक के ऊपर जान लेवा हमला कर दूकान में रखे काफी मात्रा में सोना और चांदी सहित 60 हजार रुपए नकद लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठन पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया था। विवेचना के दौरान मिले के आधार पुलिस टीम ने कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव विलायत कला में पारधियों के ठिकाने में दबिश दी। इस दौरान बड़वारा पुलिस ने सीधी जिले की पुलिस का सहयोग किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और पूर्व बड़वारा थाना प्रभारी रह चुके पुलिस निरीक्षक रोहित डोंगरे सहित बड़वारा पुलिस बल द्वारा सहयोग करते हुए पारधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा उनके संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। :-इनकी हुई गिरफ्तारी
- बूड़ा सिंह निवासी मुडऱा थाना पिपरई जिला अशोकनगर के पास से 70 ग्राम सोना 10200 रुपये नकद जुए जब्त।
नीलम पारधी पति शक्ति पारधी (35) निवासी विलायतकला के पास से 20 ग्राम सोना एवं 5400 रूपये नगदी। - लेखाबाई पति बीरन पारधी (50) निवासी चंदिया के कब्जे से 30 ग्राम सोना एवं 4700 रूपये।
- चुनका बाई पति राजेश उर्फ कालू पारधी (55) निवासी विलायतकला थाना बडवारा जिला कटनी के पास से 30 ग्राम सोना एवं 2600 रुपये नगदी।
- जीतू पारधी (19) निवासी चंदिया उमरिया के पास से 13 ग्राम सोने के जेवर एवं 3700 रुपये नगदी।
- विश्वनाथ उर्फ विष्णु पारधी (30) निवासी मुरादपुर थाना झागर जिला गुना के पास से 16 ग्राम सोना एवं 3600 रूपये नगदी
- विजय पारधी (40) निवासी विलायतकला थाना बडवारा के पास से 14 ग्राम सोना एवं 4800 रूपये नगदी बरामद हुए।
-संजय गोड (28) निवासी अंतरैला थाना मझौली जिला सीधी के पास से 13 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए है।
