टोडा करैरा में हुए महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर।
भूूूूमिका भास्कर संवाददाता करैरा— करैरा थाना अंतर्गत ग्राम टोडा करैरा में 25 वर्षीय युवती के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया औऱ जान से मारने की धमकी दी। युवती ने करैरा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि ग्राम टोडा़ के सहाव सिंह ,जीतू अंकित गब्बर औऱ भद्दा ने मेरे साथ बलात्कार किया अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि महिला ने अपने वायरल वीडियो में बताया कि मुझे व मेरे परिबार पर आरोपियों द्वारा दबाब बनाया जा रहा व जान से मारने की धमकी दी जा रही है मै प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करती है कि सभी आरोपियों के जल्दी से जल्दी कार्रवाही की जाए। इस दौरान मुझे या मेरे घरवालों को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी । इस मामलेे में करैरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना हैै कि मामले की जांच कर रहे है।