फिट इंडिया केम्पेन के तहत निकली गई साईकिलिंग रैली।


मयंक जैन जबेरा – जिला खेल एबम युवा कल्याण विभाग दमोह के तत्वाधान में जिला खेल अधिकारी सुनीता यादव के मार्गदर्शन ब ग्रामीण युवा समन्वयक कविता अहिरवार के निदेशन में फिट इंडिया कैपेन के अंतर्गत विकासखंड जबेरा में साइकिल रैली साइक्लोथोंन का आयोजन किया गया।जिसमें दर्जनो बालक बालिकाओ ने आयोजन में भाग लिया ।फिट इंडिया केम्पेन के अंतर्गत फिटनेश डोज आधा घंटा रोज फिट होगा इंडिया तभी हिट होगा इंडिया ।साथ हो कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 2 गज दूरी मार्क्स जरूरी सहित अन्य देश भक्ति नारे लगाते हुए फिटनेस के प्रति नागरिको को जागरूक एवं प्रचार प्रचार किया ।उक्त आयोजन में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा,विधायक प्रतिनिधि सहारा ठाकुर,रिहान खान,राजेश अहरिवार,अभिषेक चक्रवर्ती ,मनोज प्रयोचे, इफरान खान,अक्षय राय, दीक्षा यादव,राजुल यादव,आरती लोधी,आसिष अहरिवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक कबिता अहिरवार द्वारा किया गया।

फिट इंडिया केम्पेन के तहत निकली गई साईकिलिंग रैली

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!