BANDA विधायक तरवर सिह से सीधी बात – सागर जिले के विघुत बिल माफ एवं बंद राशन कार्ड तत्काल चालू करे CM शिवराज सिह चोहान

भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा

Loading

आशीष जैन सागर

टीकाराम साहू बंडा – कोरोना वायरस महामारी के चलते संपूर्ण राष्ट्र एवं विश्व का हाल बेहाल है आने वाले समय को लेकर हर व्यक्ति चिंतित है कुछ परिवार के साथ रह रहे हैं कुछ परिवारों से हजारों किलोमीटर दूर रह रहे हैं ऐसे समय बंडा विधायक तरवरसिंह लोधी से हमारे संवाददाता टीकाराम साहू ने जो खुलकर बात की वह कुछ इस तरह है।


प्रश्न 1 – कोरोना वायरस को लेकर बंडा विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी कर्मचारी किस तरह कार्य कर रहे हैं क्या यह जानने की आपने कोशिश की।

उत्तर – हां…. मैने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि सजगता से एवं पूर्ण इमानदारी से कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें जहां भी मेरी जरूरत पड़े मुझे अवगत कराएं मैं सहयोग दूंगा। 


प्रश्न 2- जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी चल रही है ऐसे समय बीएमओ डॉक्टर कुरेशी को बंडा से सागर अटैच कर दिया गया है इससे क्या स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल नहीं टूटेगा।

 उत्तर- हां मुझे जानकारी मिली है। मैं स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर संचालित करने के लिए कलेक्टर सागर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी चर्चा करूंगा बंडा में डॉक्टरों की कमी पूरी करने की बात रखी जावेगी। 


प्रश्न 3 – डॉक्टर कुरेशी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले बंडा नगर एवं इससे जुड़े ग्रामों से बारीकी से जुड़ चुके हैं और उन्हें पूर्ण ज्ञान है डॉक्टर कुरैशी के जाने से नगर क्षेत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कड़ी टूट सकती है।

उत्तर- व्यवस्था एवं अनुभव के अनुसार डॉ कुरैशी को कोरोना स्पेशल ड्यूटी में रखा गया है ।

राज्य एवं राज्यो के बाहर फंसे लोगो की मदद के लिए ईमानदारी से आगे आये सरकार

बाहर फंसे लोगो की खैर खबर नही ले रही सरकार


प्रश्न 4- बंडा क्षेत्र पिछड़ा एवं गरीब परिस्थिति का क्षेत्र है मजदूरी करने राज्य के बाहर हजारों लोग गए हुए हैं एकाएक लांकडाउन होने से हजारों मजदूर राज्य एवं राज्यों के बाहर अन्य राज्यों में फंस गए हैं उनके संबंध में क्या जिला अधिकारी सचिवों एवं संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा की एवं उन मजदूरों के खाने-पीने एवं परेशानी के संबंध में जानकारी ली।

उत्तर- इस संबंध मैं मैंने संबंधित राज्यों में जिलाधिकारियों से एवं व्यवस्था में लगे अधिकारियों से चर्चा की एवं जो व्यक्ति बाहर फंसे हुए हैं उनके परिवार के सदस्यों के माध्यम से स्वयं मैंने उनके हालचाल जाने हैं यहां पर मुझे यह कहने में कतई संकोच नही रहेगा। जैसे अखबारों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य एवं अन्य राज्यो द्वारा बाहरी व्यक्तियों की मदद करने की जोरों से प्रचार प्रसार किया जाता है वैसी सहायता बाहर फंसे हुए लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रही है ।


प्रश्न 5 – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो विधायको से 30 प्रतिशत राशि विधायक निधि से देने की बात कही गई है उसमें आपका क्या कहना है।

उत्तर- मैं सहमत हूं ।


प्रश्न 6 – जिन परिवारों के राशन कार्ड बंद है एवं नवीन पात्र परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रहा है इस संबंध में आप क्या कहेंगे।

उत्तर- यह बात सही है कि अनेक पात्र परिवारों के राशन कार्ड बंद है एवं नवीन राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान है मैं यहां बता दूं की वर्ष 2017 -18 में ग्राम उदय से नगर उदय से भारत उदय के दौरान जब राशन कार्ड बंद हुए थे तब माननीय शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री थे वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बंद पड़े राशन कार्ड प्रारंभ कराने एवं नवीन पात्र परिवारों के राशन कार्ड बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देना चाहिए। राशन कार्ड बनने से हजारों परिवार को पुनः राशन प्राप्त होने लगेगा और वे अपने परिवार का भरण पोषण करने लगेंगे इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। 

प्रश्न 7 – संपूर्ण क्षेत्र लांकडाउन है व्यवसाय बंद है मजदूरों के हाथों में काम नहीं दुकानदार की दुकानें बंद है फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले घरों में लॉक हो गए हैं ऐसे समय चाय पान की गुमटी या छोटे छोटे दुकानदार के बिजली बिल आएंगे वहीं घरों में रुके लोग मनोरंजन का साधन टेलीविजन देख रहे हैं गर्मी के कारण कूलर पंखा चलाने को मजबूर हैं ऐसे समय बिजली बिल आएंगे अब बेरोजगार होने के कारण बिजली बिल का भुगतान कैसे करेंगे।

उत्तर- हां यह बात सही है लांकडाउन के कारण सभी के धंधे बंद हैं मजदूरों को काम बंद फेरी लगाकर पेट पालने वालों के काम धंधे बंद घर में रुकने के कारण बिजली बिल अत्याधिक आएंगे इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को विद्युत बिल माफ करने के सबंध में पत्र लिख चुके है मै भी विद्युत बिल माफ करने के संबंध में पत्र लिखूंगा।


प्रश्न 8- कोरोना महामारी के बचाव के संबंध में आपके द्वारा क्या प्रयास किए गए अथवा मदद की गई।

उत्तर- मैंने सर्वप्रथम बंडा शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए माक्स एवं सैनिटाइजिंग के लिए 5 लाख रुपये की राशि दी थी इसके उपरांत मैंने अपना एक माह का वेतन दिया था इसके साथ ही पीड़ित परिवारों बेसहारा एवं गरीबों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की थी वही बंडा नगर से बाहर के आने वाले लोगों को भोजन व्यवस्था कराई गई थी आगे भी मुझसे जितना बन सकेगा सभी का सहयोग करूंगा। 


प्रश्न 9- आप कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता को क्या संदेश देंगे।


उत्तर- सभी से अपील है लांक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का भली भांति पालन करे। घर से बाहर ना निकले अगर निकले मुंह पर माक्स जरूर लगाएं।


प्रश्न 10- बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जब दल गांव में जाता है तो संबंधित झगड़ा करने के लिए आम दा हो जाते हैं शासन प्रशासन का सहयोग नहीं करते इस संबंध में आप क्या कहेंगे।


उत्तर- बाहर से आने वाले सभी नागरिकों एवं उनके परिवार वालों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य परीक्षण कराएं दल का सहयोग करें स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी प्रकार की शर्म ना करें स्वास्थ्य परीक्षण आपके लिए और आपके परिवार व साथ ही संपर्क में आने एवं आसपास के लोगो के लिए स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। 


भूमिका भास्कर संवाददाता टीकराम साहू
भूमिका भास्कर संवाददाता टीकराम साहू बंडा।

मीडिया कर्मी धन्यवाद के पात्र जो अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमितो के बीच रहकर भी समाचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहे

मैं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टरों नर्सों पुलिस विभाग नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं सभी मीडिया कर्मी भाइयों के प्रति हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं कि जी जान से जुट कर लोगों की मदद कर रहे हैं मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमितो के बीच रहकर भी समाचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से पहुंचा रहे हैं साथ ही अखबार वितरकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं हर गली कूचे में सुबह होते ही घर घर अखबार पहुंचा रहे हैं एवं समाज सेवा में लगे  समाजसेवियों को भी धन्यवाद दूगा साथ ही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं संपूर्ण जगत् से यह कोरोना बीमारी समाप्त हो संपूर्ण विश्व की व्यवस्था पुनः पटरी पर आए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!