BANDA एसडीएम जितेंद्र पटेल के निर्देशन में स्क्रीनिंग दल के समन्वयक डी सी राय घर-घर जाकर कर रहे कोरोना वायरस के संक्रमण का सर्वे

आशीष जैन सागर

Loading

आशीष जैन सागर

भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड19) से निजात दिलाने के उद्देश्य से एसडीएम जितेंद्र पटेल के निर्देशन में मतदान केंद्र क्रमांक 138 में स्क्रीनिंग दल के समन्वयक डी सी राय के नेतृत्व में घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण का सर्वे किया गया। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्याम सराफ ने इस सर्वे की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे जनहित में बताया।दल समन्वयक डीसी राय ने एहतियात बरतने की सलाह देते हुए जन समुदाय से सर्वे में स्पष्ट जानकारी देने की अपील की है।सर्वे के दल में डीसी राय के अलावा एएनएम श्रीमती संध्या यादव,श्रीमती उषा पाठक श्रीमती सीमा सेन ,मनोज जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। श्री राय ने बताया कि पहले तो लोग सर्वे से डरते थे और जानकारी देने में हिचकिचाते थे,लेकिन अब जनसमुदाय सही जानकारियां दे रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!