बंडा विधायक तरवर सिंह ( बंटू भैया ) की सराहनीय पहल,बंडा एवं शाहगढ़ में खुलेगा सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 अस्पताल।।
आशीष जैन सागर / बंडा 7354 46 95 94 – जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंडा विधानसभा क्षेत्र के बंडा एवं शाहगढ़ में सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 अस्पताल शीघ्र प्रारंभ करने के लिए विधायक तरवर सिंह ( बंटू भैया ) ने पहल शुरू कर दी है। विधायक श्री तरवर सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंडा में शासकीय आईटीआई एवं शाहगढ़ में शासकीय अस्पताल में सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर विधायक निधि से पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिले में बीना खुरई एवं गढ़ाकोटा में कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ होने जा रहे हैं । वंडा एवं शाहगढ़ में कोविड-19 अस्पताल चालू होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।