MP NEWS : केसली में कोरोना के बीच आकाशीय विजली का कहर ,दो भाईयों की मौत

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – रविवार को अचानक केसली में मौसम खराब हो जाने के कारण आकाशीय विजली गिरने से दो सगे भाईयों की जान चली गई।मामला केसली थाना अन्तर्गत उदयपुर का है जहां जंगल में कृषि कार्य हेतु पत्ते तोडने गये दो सगे भाईयों रामदयाल लोधी बल्द मुकुन्दी उम्र 30 वर्ष एवं चंद्रेश पिता मुकुन्दी उम्र 20 बर्ष निवासी डोमा जब मौसम खराब होने की स्थिति में जंगल में सागौन के एक पेड के नीचे खडे थे तभी पेड पर आकाशीय विजली गिरी जिससे दोनो भाईयों की मृत्यु हो गई।।पीछे आ रहे परिवार जनों द्वारा तत्काल 108 को काल किया तत्परता से 108 के पायलट जवाहर रैकवार एवं कृपेन्द्र राजपूत द्वारा दोनो भाईयों को केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया परन्तु जब तक देर हो चुकी थी, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।।
