अतुलनीय है भाजयुमो कार्यकर्ताओं का सेवा भाव– श्री रामखेलावन पटेल

भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।। करोना काल में सेवा ही संगठन अभियान चला रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता इसी के तहत जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय अस्पताल में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक तिवारी अंशु और उनके साथियों द्वारा सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जिसमें सोमवार को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत राज्य मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में चालू हुए हेल्प डेस्क वरिष्ठ नेता श्री विजय तिवारी पहुंचे इस मौके पर मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्य अतुलनीय है उन्होंने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक तिवारी अंशु और उनकी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में कार्यकर्ता मानवता की सेवा में लगे हैं वास्तव में यह पुण्य का कार्य हैं । श्री पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिले भर में सेवा के कार्यों में लगे हैं भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंशु तिवारी और उनकी टीम जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सहायता में दिन रात लगे हुए हैं एंबुलेंस की व्यवस्था पानी की व्यवस्था और लोगों को जिस में सहायता मिल सके इस प्रकार के सभी कार्य हमारे नौजवान साथी कर रहे हैं इस मौके पर.शिवेन्द्र शर्मा भूपेंद्र केवट सूरज तिवारी कमलेश दाहिया धीरज चौरसिया राहुल गुप्ता बेटा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!