कोरोना काल में नारी शक्ति में दिखी एक नई सोच।
भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा सतना 9584995363
सतना।।वर्तमान में जहां एक ओर कोरोना खड़ा है वहीं दूसरी ओर खड़े हैं समाज के लिए समर्पित योद्धा। डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मी आदि तो लगे हैं ही, किंतु एक और वर्ग है, जिसको किसी प्रकार की कोई तनख्वाह शासन से मिल तो नहीं मिलती किंतु फिर भी वो बराबर से 24 घंटे लगे हुए हुए, सबके कल्याण में। इसी कड़ी में एक नाम आता है राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद की शक्तिवाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षाविद श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी का। जबलपुर निवासी प्रतिष्ठा जी, पेशे से हैं तो एक प्राइवेट शिक्षक किंतु समाजसेवा के क्षेत्र से उनका जुड़ाव वर्षों का है। कई एनजीओ के माध्यम से वह पूर्व में नशा मुक्ति एवं ब्लड डोनेशन जैसे जागृति सेमिनार कर चुकी है। साथ ही वह न्यूज एंकर एवं लेखक भी हैं। वर्तमान में उनके द्वारा भी प्रशानिक स्तर पर जबलपुर के अधिकारियों की सहायता से कोरोना पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है। किंतु, सबसे विशेष बात है इनकी एक अलग सोच। जी हां, उनके द्वारा फेसबुक प्लेटफार्म पर एक मुहिम चाहिए जा रही है, #selfiwithhawan… जी हां, सेल्फी वो भी हवन के साथ। उनका मानना है की हवन से वायुमंडल में मौजूद कीटाणु समाप्त किए जा सकते हैं और वायु को शुद्ध किया जाना अतिआवश्यक भी है। साथ ही साथ उनका कहना ये भी है की हवन करने से सकारात्मकता का संचार और नकारात्मकता का नाश होता है। अभी तक उनकी इस मुहिम में काफी लोग जुड़ चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में ये संख्या और भी बढ़ने वाली है।