विधायक ने बनखेड़ी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

बनखेड़ी। नगर की प्रमुख सड़क कई सालों से बेहाल और बदहाल थी नगर की जनता बरसात के मौसम में सड़क खराब होने की चलते परेशान होते दिखाई देते हैं कई बार इस सड़क पर जाम की स्थिति बनती थी लोग कीचड़ में गिरते तक थे क्षेत्रों के नागरिक की मांग थी कि इस सड़क को व्यवस्थित बनाया जाए कई सालों से की जनता की मांग पूरी हुई विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा मुख्य मार्ग से अस्पताल रोड तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया सड़क के बारे में बताया गयाकी सड़क दोनों तरफ से 6 ,6मीटर चौड़ी कुल 40 फीट चौड़ी बनेगी जिसमें बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर और दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर की नाली भी बनेगी सड़क की लागत ₹ एक करोड़ सतत्तर लाख बताई गई है भूमि पूजन कार्यक्रम में विवेक माहेश्वरी नवजीत सिह नागपाल और संजीव मालानी संजय जैन संजय बंटी जैन हेमराज मुख्त्यार तहसीलदार राजीव कहार सीएमओ संतोष रघुवंशी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!