पन्ना जिले में घर घर जाकर कोरोना की जांच के लिए रथ की शुरुआत।
पन्ना में सब की होगी टेस्टिंग को लेकर अभियान प्रारंभ chmo एवम पन्ना कलेक्ट संजय मिश्र ने दिखाई हरि झण्डी
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
पन्ना जिले हर घर जाँच का अभियान प्रारंभ जिले के chmo एवम कलेक्टर श्री संजय मिश्र ने हरि झंडी दिखाई हर घर जाँच के अभियान संजय सिंग परिहार के मार्ग दर्शन में अमित जड़िया अनुराग श्रीवास्तव के सहयोग से अभियान गति पकड़ रहा है जिससे कोरोना टेस्टिंग लगातार बढ़ रही है जिससे लोगो को घर पर ही रहकर सुबिधा मिल रही है और लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़ता है ना ही कोई लाइन लगाने की आवश्यक्ता हे