ग्राम पंचायत बाचावानी मे कोरोनावायरस रोकथाम के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित।
राजपाल यादव बनखेड़ी
बनखेडी जनपद पंचायत बनखेडी के अंर्तगत ग्राम पंचायत बाचावानी मे कोरोनावायरस को प्रभाव हीन करने के लिए ग्राम के जागरूक लोगों ने बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है और मुख्य रोडो पर नाकाबंदी कर दी है जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से गांव में प्रवेश ना कर सके ऐसा इसलिए करना पड़ा कि विगत दिनों स्वस्थय विभाग की टीम ने गांव में आकर कोविड टेस्ट किया तो यह पर कोरोनावायरस की चपेट बाले व्यक्ती मिले हैं और दिनों दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है गांव पंचायत के द्वारा सेनेटाइजर कराया गया दिन रात मेहनत मे जुटे पंचायत कार्मी सचिव भैयाजी भार्गव पटवारी पुलिस कोटवार संमन्वयक आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका ग्राम पंचायत जागरूक लोगों का समर्थन मिल रहा है