कोविड-19 के बचाव हेतु वैक्सीनेशन में दे रहे सहयोग।
आकाश चक्रवर्ती मोहगांव
कोविड-19 के बचाव हेतु वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य में ग्राम के लोगों को जागरूक एवं समझाइस का काम प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर आजीविका मिशन स्टाफ़ एवं स्व सहायता समूह की दीदीया अपने अपने ग्राम में स्वयंसेवी के रूप में निशुल्क सेवा दे रही हैं, स्वस्थ केंद्र मोहगांव में B.M.O डॉ. कमलेश झिकराम जी से वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की डॉ. कमलेश झिकराम जी के द्वारा बताया गया की अभी 45 साल वालों को वैक्सीनेशन लगाई जाये रही आजीविका मिशन समूह की दीदीया वैक्सीनशन के द्वारा प्रति घर-घर जागरूकता ला रहे है। आज मोहगांव के वार्ड नम्बर 07 .08.11 में लोगो से चर्चा की मधु साहू . नगीना .शेहनाज.मंजू मौजूद रही।