राज्यपाल श्रीमती पटेल ने पचमढ़ी में किया पौधरोपण।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

होशंगाबाद-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज पचमढ़ी राजभवन परिसर में चंदन के 80 पौधों का रोपण किया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय चंदन का संसार में सर्वोच्च स्थान है। इस पेड़ की ऊँचाई 18 से लेकर 20 मीटर तक होती है। दस वर्ष के पेड़ हो जाने पर उनसे खुशबू आने लगती है। इसकी पत्तियों, जड़, बीज आदि का भी पूरा इस्तेमाल किया जाता है। चंदन की प्रमुखतः दो प्रजाति मिलती हैं जो लाल और सफेद चंदन है। लाल चंदन में खुशबू कम है, जबकि सफेद चंदन में भरपूर मात्रा में खुशबू होती है।
चंदन के पेड़ का आर्थिक महत्व बहुत है। इसकी लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला, तथा साजसज्जा के सामान बनाने में और अन्य उत्पादनों, अगरबत्ती, हवन सामग्री, तथा सौगंधिक तेल के निर्माण में होता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!