हम्मालों का सहयोग करते तहसीलदार ने उठाई बोरियां।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

बनखेड़ी ,तहसीलदार राजीव कहार हम्मालों का सहयोग करते हुए दिखे । खरीदी केंद्रों का जायजा लेने के दौरान तहसीलदार समनापुर खरीदी केंद्र पहुंचे थे । जहां अचानक आसमान में बदली छाने लगी और किसानों को खुले में पड़े अनाज की चिंता सताने लगी । भरे बारदानों को बारिश से सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण हो गया । कार्य में प्रगति लाने के लिए हम्मालों के साथ तहसीलदार ने भी बारदानों में हाथ लगाकर सहयोग किया । तहसीलदार ने बताया कि विपणन के सहयोग से 40 गठान बारदानों की प्राप्त हुई है । अन्हाई , महुआखेड़ा , कपूरी और करपा खरीदी केंद्र पर 10 10 गठान बारदानों को पहुंचाया जा रहा है । भोपाल में बारदानों की रैक लगी है , जल्द ही हमको भी बारदानें प्राप्त हो जाएंगे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!