विधायक शैलेंद्र जैन ने खेल परिसर एवं निगम स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा एवं निर्माण स्थल का किया निरीक्षण।
संजय जैन लाट साहब की रिपोर्ट
सागर – विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उनकी कार्य प्रगति की समीक्षा की उल्लेखनीय है कि सिटी स्टेडियम में लगभग12 करोड़ एवं खेल परिसर में 11 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है विधायक जैन ने बताया कि खेल परिसर में हम हमारी खेल प्रतिभाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक रनिंग ट्रेक का निर्माण कर रहे हैं इसके माध्यम से हमारे खिलाड़ियों को बहुत अच्छी सुविधा प्राप्त होगी, इसके अलावा एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड का निर्माण कर रहे हैं इसमें बेस का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
इसके अतिरिक्त हम दो वॉलीबॉल ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, एक टेनिस कोर्ट, दो बॉस्केटबॉल कोर्ट सहित अन्य सभी निर्माण कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हम सागर के खेल परिसर निगम स्टेडियम को खेल प्रतिभाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे।
उन्होंने ठेकेदार से कार्य की समीक्षा की इसमें बताया कि और निर्देश देते हुए कहा कि ग्राउंड में उपयुक्त स्थान पर ओपन जिम लगाया जाए, विधिवत कार्य योजना बनाकर पौधारोपण किया जाए और विद्युत व्यवस्था के लिए वर्तमान में दो हाई मास्क लाइट को बढ़ाकर चार या छह किया जाए।
इसके बाद वे निरीक्षण करने सिटी स्टेडियम पहुंचे जहां पर इंडोर गेम्स के लिए बिल्डिंग निर्माण हेतु स्ट्रक्चर का काम किया जा रहा है इसका निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि सिटी स्टेडियम में इंडोर गेम्स बिल्डिंग क्रिकेट फील्ड का निर्माण किया जा रहा है इंडोर गेम्स बिल्डिंग में टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, स्क्वैश, चैस, कैरम, ताइक्वांडो सहित मल्टीपल गेम्स रहेंगे इसके अलावा जिम्नेशियम का भी निर्माण किया जा रहा है शूटिंग रेंज और बैडमिंटन कोर्ट तथा ब्रॉडकास्ट रूम भी बनाया जा रहा है।