जन्म दिवस विशेष—-18 मई
थावरचन्द गेहलोत का चुनोतियो भरा सफर श्रमिक नेता से राज्यपाल तक का
सरलता, सादगी मूल पहचान
रतलाम से शिरीष सकलेचा
उज्जैन जिले के नागदा के समीप छोटे से गांव रूपेटा में 18 मई 1948 को एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले थावरचंद गहलोत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कर्म को प्रधानता देकर सरलता व सादगी से अपना जीवन यापन करने वाले श्री गहलोत नागदा ग्रेसिम में मजदूरी करते करते मजदूरों के नेता बने। अपना जीवन यापन चलाने के लिए अपने गांव में साइकिल की दुकान तक का संचालन आपने किया, उसके साथ साथ मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी एवं कई बार जेल भी गए लेकिन आपने कभी अपने मजदूर भाइयों के हक के लिए कदम पीछे नहीं हटाए । आपकी कार्यशैली एवं दबंगता जनसंघ के नेताओ के गले उतर गयी थी व आपको पार्टी में एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में स्थान देते हुए आलोट विधानसभा क्षेत्र से 1980 से पहला चुनाव लड़ाया था। जिसमें आपने जीत हासिल करके राजनीति के क्षेत्र में अपना नाम चर्चित कर लिया था ।यहीं से आप का राजनीतिक सफर शुरू हुआ जो आज एक बड़े मुकाम पर पहुंच चुका है। सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब जीतने के बाद आप संसद व राज्यसभा में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।प्रदेश व केंद्र सरकार में आप को मंत्री पद का दायित्व दिया गया ।मोदी टॉप टेन में आपका नाम उच्च स्थान पर आता है भाजपा राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य में आपको सम्मानजनक स्थान मिला। आपकी कार्यकुशलता वह वरिष्ठता को देखते हुए आपको कर्नाटक के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी दी गई ।जिसका आप आज बखूबी निर्वाह कर रहे हैं महामहिम गहलोत की विशेषता यह है कि आप आज भी अपने उन पुराने साथियों कार्यकर्ताओं को नहीं भूलते हैं जिन्होंने दुःख के दिनों में आप का साथ दिया था। अन्यथा राजनीति में नेता कार्यकर्ताओ को मतलब निकलने के बाद पहचानते तक नही।लेकिन गेहलोत इसके अपवाद है। आलोट विधानसभा के साथ ही जावरा भी आपकी कर्मभूमि रही है। मजबूत याददाश्त के धनी श्री गहलोत जब भी जनता की सेवा का मौका मिला आपने उस को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप के कार्यकाल में करोड़ों अरबों रुपए के विकास कार्य हर क्षेत्र में हुए हैं। सड़को के जाल बिछे है। जो किसी से छिपे नहीं है। आम जनता को सुविधा दिलाना ही आपका हमेशा मूल मकसद रहा है।
आज रतलाम जिला गौरान्वित है की क्षेत्र का नेता कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में एक बड़े ओहदे पर है। जन्मदिवस अवसर पर आपको मंगल शुभकामनाएं…।