अनियंत्रित होकर शहवाल बस पलटी,करीब दर्जन भर लोग हुए जख्मी

भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो रिपोर्ट -दीपचन्द्र साकेत

?9755330297

सिंगरौली/सरई
सरई थाना अंतर्गत ग्राम सुलियरी मे बस पलटने से करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहवाल बस आज 4 बजे के करीब गजराबहरा से लंघाडोल की तरफ जा रही थी कि सुलियरी मे मोड़ पर अनियंत्रित होकर अचानक पलट जाने से दर्जन भर लोगों को गंभीर चोटें आई हैं हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं अन्य सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरई मे भेंज दिया गया वहीं हल्की चोटें आनेवालों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि बस मे करीब 60-70 लोग सवार थे बस मे क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से बस को नियंत्रण नहीं किया जा सका जिससे इतनी भयानक दुर्घटना घटित हुई।

इनका कहना है कि…….
बस को कब्जे में लेकर
मामले की तहकीकात की जा रही है बस मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया है घायलों को अस्पताल में भेंज कर उपचार किया जा रहा है।
सरई थाना प्रभारी
संतोष तिवारी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!