अपने 12 वें जन्मदिन पर संजीत की बेटी प्रणामिका जैन ने लगाऐ 12 पौधे ।
राकेश चौहान की रिपोर्ट
संजीत जिला मंदसौर – महिला समाजसेविका अनामिका जैन की बेटी प्रणामिका जैन ने आज शुक्रवार को अपने 12 वें जन्मदिन के अवसर पर ग्राम संजीत के प्राथमिक स्वास्वथ केन्द्र पर 12 पौधे लगाऐ ओर उनके सरंक्षण का सकंल्प लिया । प्रणामिका ने कहा की इन दिनो कोविड के चलते आक्सीजन कि किल्लत देखी गई ऐसे मे शुद्ध आक्सीजन ओर बेहतर पर्यावरण के लिऐ पेड लगाना आवश्यक है इसलिऐ बर्थडे केक ना काटते हुऐ पहले पौधे लगाऐ ताकी भविष्य मे शुद्ध आक्सीजन की प्राप्ति हो सके । निश्चित ही कोरोना संकट के बाद वृक्षो की महत्वता फिर समझ मे आई है । जन्मदिन के मौके पर बेटी प्रणामिका की यह पहल सराहनीय है ।
इस मौके पर समाजसेवी अनामिका जैन सहीत प्रदीप जैन, हरिदास बैरागी,देवेन्द्र मोर्य,अरविंद पाटीदार, सुभाष चौहान, गोवर्धनलाल राठोर, विरेन्द्र मोर्य,पंकज सौलंकी,मोहन रावत,माया शर्मा,कृष्णा चौधरी उपस्थित रही ।