11000 के वी का तार टूट कर गिरा तीन गाय दो बैलों की मौत।
भूमिका भास्कर सिंगरौली
रिपोर्ट- दीपचंद्र साकेत
?9755330297
बिजली विभाग की घोर लापरवाही से किसान के घर में आग लग गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हजार kv का तार टूटकर किसान रावेंद्र शाह के घर में गिर गया। आग लगने से 3 गाय और 2 बैल की तड़प तड़पकर मौत हो गई । गौरतलब है कि
कई बार किसानों की शिकायत के बाद भी टूटे टेढ़े पोल और तार नहीं बदले गए। घटना घटित होने के पश्चात समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे । जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।