देवरी में महंगाई को लेकर निकली साइकिल रैली।
प्रवीण पाठक देवरी – दिन शुक्रवार को देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृव्य मै जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया व देवरी ब्लाक काग्रेस नगर कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ समस्त कांग्रेस जनो ने विधायक कार्यालय से होते हुई सिविल लाइन चोराहा नगरपालिका पुलिस चौकी तक साईकिल रैली निकालकर बिरोध प्रदर्शन किया गया व वहां पर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमे मांग की गई कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस व बडे हुये बिजली बिल की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापिस लेने , प्री मानसून के कारण नष्ट हुई मूंग एवं उड़द फसलो का तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित कृषको को राहत राशि प्रदाय करने , बिगत दो वर्ष से स्कूलो मे अध्ययनरत बच्चो की निजी एवं शासकीय स्कूलो की परीक्षा फीस बापिस की जाने, प्री मानसून मै देवरी ब्लाक मै क्षतिग्रस्त हुये रहवासी मकानो वृक्षो कुओ एवं बंधानो व अन्य संपत्ति का सर्वे कार्य करा कर राहत राशि अभिलम्ब प्रदान करने, कोरोना लाक डाउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे घरेलू उपभोक्ता कृषि उपभोक्ता व्यवसायिक संस्थान को प्राप्त भारी भरकम बिधुत बिलो को ततकाल माफ कराने , कोरोना काल मै फ्री तीन माह का राशन वितरण मै बिक्रेता ओ द्वारा अनियमितता करने पर सख्त कार्यवाही को लेकर , पूर्व मै गेहूं चना धान खरीदी केन्द्रो पर संचालको एव अके सहयोगीयो द्वारा अनियमित ता कर भ्रष्ट्राचार करने व 15 वर्षों से लगातार भ्रष्ट्राचार कर ने वालों को ही केन्द्र दिये जाने आदि 15 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगर कांग्रेस कमेटी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए