SAGAR : बंडा में शांति समिति की बैठक आयोजित, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल ।
अतुल विश्वकर्मा बंडा – स्थानीय थाना परिसर बंडा में शांति समिति की बैठक एसडीएम शशि मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना महामारी से फैल रहे संक्रमण एव बचाव को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पर विशेष चर्चा हुई। नगर सहित क्षेत्र में भ्रमण दौरान कोई भी व्यक्ति यदि बगैर मार्क्स लगाए पाया जाता है तो मौके पर ही ₹100 की चालान की कार्यवाही की जावेगी।अतः लोग चेहरे पर सावधानी बरतते हुए मास्क जरूर लगाएं,सोशल डिस्टेंस का पालन करे।तथा नई गाइडलाइन अनुसार रविवार को टोटलडाउन रहेगा। जिसमें किराना व्यापारी या अन्य व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने पर ₹2000 का जुर्माना किया जावेगा। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं रखी जाएंगी और न ही झांकी आदि सजाई जावेगी। शांति समिति की बैठक में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।