DAMOH : जबेरा में शांति समिति की बैठक संपन्न, इस वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित नहीं होगी गणेश प्रतिमाएं।

मयंक जैन जबेरा-तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत प्रांगण में शांति समिति की बैठक शनिवार को तहसीलदार अरविंद यादव, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना महामारी से फैल रहे संक्रमण एव बचाव को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा की जबेरा नगर सहित क्षेत्र में भ्रमण दौरान कोई भी व्यक्ति यदि बगैर मार्क्स लगाए पाया जाता है तो मौके पर ही ₹100 की चालान की कार्यवाही की जावेगी।अतः लोग चेहरे पर सावधानी बरतते हुए मास्क जरूर लगाएं,सोशल डिस्टेंस का पालन करे।तथा नई गाइडलाइन अनुसार रविवार को टोटलडाउन रहेगा। जिसमें किराना व्यापारी या अन्य व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने पर ₹2000 का जुर्माना किया जावेगा। आगे तहसीलदार अरविंद यादव ने गणेश प्रतिमा स्थापना के संबंध में भी उपस्थितजनों से चर्चा कर कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं रखी जाएंगी और न ही झांकी आदि सजाई जावेगी।बैठक में उपसरपंच युवराज तिवारी ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकारियों को आश्वस्त किया कि हम लोगों द्वारा किसी भी सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमाएं स्थापित नही की जाएंगी। बल्कि घरों पर ही गणेश उत्सव पर गणेश पूजन किया जाएगा वही तिलक सिंह ठाकुर ने सड़क किनारे लग रहे सब्जी व फल मार्केट के संदर्भ में कहा सड़क मार्ग संकीर्ण होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। इससे सब्जी एवं फल मार्केट नया बाजार प्रांगण में लगाया जाए। जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सब्जियां फल व्यापारी अपना व्यापार कर सकें। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार अरविंद यादव, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित गोविंद तिवारी, युवराज तिवारी,मुन्नालाल सोनी,तिलक सिंह ठाकुर,रविशंकर बाजपाई,रामलाल झारिया, संतोष तिवारी,जुगल शर्मा,संजय जैन,राजेन्द्र जैन,रानू नामदेव,रविकांत अवस्थी ,मयंक जैन,सुशील चोधरी,खुसिराम चौधरी ,पंचायत सचिव कलु यादव,मनोज सोनी,मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामबासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!